Begin typing your search...

Param Sundari X Review: 'क्या Ch$**#pa है....'दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब रही फिल्म? KRK ने कह दी बड़ी बात

'परम सुंदरी' को ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, खासकर सिद्धार्थ-जहान्वी की केमिस्ट्री, कॉमेडी, और केरल के विजुअल्स के लिए. हालांकि, कुछ यूजर्स को कहानी में कुछ नया नहीं लगा.

Param Sundari X Review: क्या Ch$**#pa है....दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब रही फिल्म? KRK ने कह दी बड़ी बात
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Aug 2025 1:38 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जहान्वी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इतंजार था खासकर सिल्वर स्क्रीन पर सिद्धार्थ और जहान्वी न्यू केमेस्ट्री देखने के लिए क्योंकि परम सुंदरी से दोनों ने अपनी पहली अपीरियंस दर्ज की है. हालांकि 'परम सुंदरी' की एडवांस बुकिंग रिलीज़ से तीन दिन पहले, 26 अगस्त को शुरू हुई थी. शुरुआत में अच्छी रही, लेकिन जल्द ही बिक्री कम हो गई. एडवांस बुकिंग के शुरुआती 24 घंटों में 'Book My Show' और डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन बुकिंग ऐप पर फिल्म के 10,000 से ज़्यादा टिकट बिक गए, लेकिन आखिरी दिन यह गति नहीं पकड़ पाई.

लेकिन चूंकि रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्में सफलता के लिए बड़ी ओपनिंग पर निर्भर नहीं होतीं, इसलिए ट्रेड अभी भी परम सुंदरी को लेकर उम्मीदें है. वहीं बात करते है फिल्म के एक्स रिव्यू की तो, फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. जिसमें से कुछ पॉजिटिव है जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर सकती है और कुछ निगेटिव जिसे पढ़ने के बाद आप थिएटर तक तो नहीं पर फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार जरूर करेंगे.

जबरदस्त केमिस्ट्री

एक्स पर कई यूजर्स ने सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को 15/10 रेटिंग दी है. खासकर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमोन खंबाटा ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, 'केमिस्ट्री 15/10! जाह्नवी कपूर पहले कभी इतनी खूबसूरत नहीं लगी. तुषार जलोटा ने एक जादुई और मजेदार जोड़ी बनाई है.

एक्स यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने कहा, '#परमसुंदरी का पहला भागमेरे लिए सबकुछ है सिड-जान्हवी के एंट्री सीन, उनकी केमिस्ट्री, गाने, बीजीएम OMFG जुनूनी #ParamSundariReview.'

दूसरे ने कहा, 'हालांकि इसमें बहुत सारी खामियां हैं, लेकिन जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया, वह थी खराब तरीके से लिखी गई महिला पात्र और उनमें से दो से अधिक भी नहीं हैं.

एक ने कहा, '#परम सुंदरी यह एक मज़ेदार सफ़र बनने की कोशिश करता है, लेकिन अंत में काफ़ी नीरस लगता है. लेखन बहुत ही साधारण लेवल पर है, बस कुछ ही जोक सही जगह पर आते हैं. सिड और जहान्वी अच्छे लगे, म्यूजिक मूड तो अच्छा करता है, लेकिन उसके आगे यह बहुत नार्मल और कई बार हाइपरबोलिक भी लगता है। रेटिंग: 2.5/5.'

खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल रशीद खान जिन्हें दुनिया KRK के नाम से जानती है. वह अपना एक्स रिव्यू देने में पीछे नहीं रहे उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'यह इंटरवल है और क्या शानदार चुतियापा फिल्म है #परमसुंदरी....सिड और जहान्वी दोनों इतने बुरे एक्टर्स हैं कि उन्हें देखना यातना है. इंटरवल हो गया साला प्यार नहीं हुआ. किसी सीन का कोई लॉजिक नहीं है. 40% डायलॉग मलयालम में. फुल टाइम भंगगास और चुतियापा!

एक अन्य ने कहा, '#परमसुंदरी देखने लायक है क्या आप ऐसी फ़िल्मों को जानते हैं जो सिर्फ़ इसलिए चलती हैं क्योंकि मुख्य कलाकार एक-दूसरे से नज़रें नहीं हटा पाते? परम सुंदरी बिल्कुल इसी कैटेगिरी में आती है. इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ताकत म्यूजिक है.'

केरल के खूबसूरत लोकेशंस

बता दें कि पूरी मूवी कॉमेडी और ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है. सिद्धार्थ और जहान्वी की एक्टिंग अच्छी है, केमिस्ट्री स्मूथ है, और कॉमेडी ने खूब हंसाया. केरल की खूबसूरती भी फिल्म में चार चांद लगाती है. केरल के खूबसूरत लोकेशंस और सिनेमैटोग्राफी की तारीफ हुई है गाने जैसे 'परदेसिया' और 'भीगी साड़ी' को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. तुषार जलोटा के निर्देशन और मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन को सराहा गया। संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी ध्यान खींचा.

'चेन्नई एक्सप्रेस' से अलग है

फिल्म की रिलीज से पहले कुछ एक्स यूजर्स ने फिल्म की तुलना 2013 की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से की, क्योंकि दोनों में नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी थीम है. हालांकि, जहान्वी कपूर ने इस तुलना को खारिज करते हुए कहा कि उनका किरदार आधा मलयाली और आधा तमिल है, जो इसे अलग बनाता है. सिद्धार्थ ने इसे तारीफ के रूप में लिया और कहा कि दोनों फिल्में पूरी तरह एक जैसी नहीं हैं.

bollywood
अगला लेख